scorecardresearch
 

Gandhi Jayanti 2022: 'बुद्धिमान लोग काम करने से पहले...', सक्सेस मंत्र से कम नहीं गांधी जी के ये विचार

Gandhi Jayanti 2022 Quotes, गांधी जी के अनमोल विचार: 02 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती का प्रतीक है. गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था, उन्हें राष्ट्रपिता भी कहते हैं. वह एक राजनीतिक नैतिकतावादी, एक राष्ट्रवादी और एक वकील थे. वे प्रेम और सहिष्णुता की शक्ति में विश्वास करते थे.

Advertisement
X
Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की जयंती आज
Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की जयंती आज

Gandhi Jayanti 2022: हर साल 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. उनका जन्म 02 अक्टूबर 1869 को गुजरात के एक तटीय शहर पोरंबदर में हुआ था. इस साल देश महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मना रहा है. गांधी जी विश्व के उन नेताओं में से हैं, जिनसे हर कोई बहुत कुछ सीख सकता है. उनकी कही बातें लोगों को आज भी उत्साहित करती हैं. उनके विचार आज भी उतने ही रिलेवेंट हैं, जो जिंदगी में कुछ अच्छा करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. गांधी जी के उन्हीं विचारों में से कुछ चुनिंदा अनमोल विचार यहां देख सकते हैं.

महात्मा गांधी के 15 अनमोल विचार, जो आज भी किसी सक्सेस मंत्र से कम नहीं हैं-

1. पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगे.
2. जिस दिन से एक महिला रात में सड़कों पर स्वतंत्र रूप से चलने लगेंगे, उस दिन से हम कह सकते हैं कि भारत ने स्वतंत्रता हासिल कर ली है.

3. एक विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते हैं.
4. विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है.
5. डर शरीर की बीमारी नहीं, आत्मा को मारता है.

6. ऐसे जियो जैसे कि आपको कल मरना है, और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है.
7. भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है.
8. जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता है.
9. बुद्धिमान लोग काम करने से पहले सोचते हैं और मूर्ख लोग काम करने के बाद.
10. अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ कर देती है.

Advertisement

11. दुनिया हर किसी की जरूरत को पूरा करने के लिए काफी है, लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं.
12. आप प्रत्येक दिन अपने भविष्य की तैयारी करते हैं.
13. किसी भी काम को या तो प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं. 

14. यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है.
15. जिंदगी का हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे कि यह तुम्हारे जीवन का आखिरी दिन होने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement